WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब Youtube पर फ्री विडियो देखना होगा बंद! यूजर्स को देने पद सकते हैं अलग से पैसे, जानिये पूरी खबर

दोस्तों Youtube पर समय-समय पर काफी सारे नए-नए बदलाव होते रहते हैं। अभी Youtube की तरफ से ऐड ब्लॉकर के खिलाफ जंग की जा रही है, जिसमें कंपनी ऐसे युसर्स के लिए स्पीड कम करने जा रही है जो ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं।

Youtube add blocker new update 2024
Youtube add blocker new update 2024

यानी जो लोग ऐड ब्लॉकर यूजर हैं, उन्हें स्पीड स्लो मिलने वाली है। Youtube की तरफ से यह बदलाव पिछले साल ही किया जा चुका है लेकिन अब इसे लागू कर दिया गया है।

जिन यूजर्स को स्लो लोडिंग का टाइम महसूस हो रहा है, उनके पास अब एक ही तरीका है या तो वह ऐड ब्लॉकर के लिए अलग से भुगतान करें या फिर प्रीमियम प्लान खरीदें। Youtube की ऐड ब्लॉकिंग रणनीति कम रेवेन्यू को देखते हुए ली गई है। क्योंकि यूजर्स ऐड ब्लॉकर उस करते हैं तो इसका सीधा असर कमाई पर होता है।

Youtube पर ऐड ब्लॉकिंग को टर्म्स आफ सर्विस का उल्लंघन माना जाता है। अगर कोई यूजर ऐड फ्री कंटेंट का आनंद उठाना चाहता है, तो उसके लिए यूट्यूब पर अलग से प्रीमियम सर्विस दी जाती है। इसकी मदद से Youtube को काफी रेवेन्यू जेनरेट होता है।

लेकिन अब कई लोग थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसको देखते हुए कंपनी ने इस से निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Whatsapp Channel कैसे Delete करें

Youtube की तरफ से भेजा जाएगा एक मैसेज

पहला तरीका है कि पॉप अप मैसेज की मदद से इसे रोका जा सकता है क्योंकि ऐड ब्लॉकर यूज करने का सीधा मतलब होता है कि आप Youtube की टर्म्स आफ सर्विस पर रोक लगा रहे हैं

यूजर्स को इसके बाद एक मैसेज भी दिया जाता है और उनसे एड ब्लॉक हटाने की रिक्वेस्ट की जाती है हालांकि यूजर्स को इस चेतावनी से कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि दूसरी रणनीति के तहत यूट्यूब की तरफ से वीडियो की स्पीड स्लो कर दी जाती है।

इसी तरह की अन्य खबरों को पढ़ने और उनका लाभ उठाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें

 

Hello Friends, मेरा नाम है Monu Sharma में इस blog का Admin हूँ। पिछले 3 सालों से लगातार content writing का काम कर रहा हूँ। मेरा मुख्य उद्देश्य है, लोगों तक हिंदी भाषा में सही जानकारी पहुचाना।

Leave a Comment

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन की नहीं होगी कमी Best Business Ideas: जिससे हर महीने कमायें 30 से 40 हज़ार रुपये