WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp यूजर्स के जल्द आ रहा है यह कमाल का फीचर, अभी चल रही है टेस्टिंग

WhatsApp वेबबीटा इन्फो की रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही बीटा ड़ेवेलपर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया गया है। जिसमें यूजर Whatsapp Channel पर पोल क्रिएट कर सकते हैं। या फीचर 2.24.2.11 वर्जन के लिए पेश किया गया है। जो पोल  क्रिएट किए जाएंगे उसमें यूजर्स के द्वारा दिए गए रिस्पांस को गोपनीय रखा जाएगा। आइये इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Whatsapp new update 2024
Whatsapp new update 2024

दोस्तों Whatsapp अपने यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए अक्सर नए-नए फीचर को रोल आउट करता रहता है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने Whatsapp channel फीचर यूजर के लिए रोल आउट किया था। और अब खबर आ रही है कि चैनल पर पोल के एक फीचर के लिए टेस्टिंग जारी है इसे आने वाले समय में यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।

चल रही है टेस्टिंग

रिपोर्ट्स के के अनुसार हाल ही में बीटा डेवलपर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया गया है, जिसमें यूजर्स whatsapp channel पर पोल create कर पाएंगे। यह 2.24.2.11 वर्जन के लिए जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि जो पोल फीचर दिया जाएगा उसमें कोई भी यूजर रिस्पोंस दे पायेगा। साथ ही यह पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

यह फीचर कब तक रोल आउट होगा?

इस फीचर के बारे में फिलहाल कोई भी खास जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग के बाद उसे जल्द ही अन्य यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Whatsapp Channel कैसे डिलीट करें

स्टीकर फीचर

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए खुद से स्टीकर क्रिएट करने का फीचर पेश किया है, इसमें यूजर्स किसी भी फोटो का बिना किसी थर्ड पार्टी app के स्टीकर बना सकते हैं और किसी भी स्टीकर को अपने हिसाब से कस्टमाइज या एडिट कर सकते हैं।

 

Hello Friends, मेरा नाम है Monu Sharma में इस blog का Admin हूँ। पिछले 3 सालों से लगातार content writing का काम कर रहा हूँ। मेरा मुख्य उद्देश्य है, लोगों तक हिंदी भाषा में सही जानकारी पहुचाना।

Leave a Comment

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन की नहीं होगी कमी Best Business Ideas: जिससे हर महीने कमायें 30 से 40 हज़ार रुपये