दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp Channel Kaise Delete Kare तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की किस तरह से WhatsApp चैनल को डिलीट कर सकते हैं। साथ ही नया WhatsApp Channel Kaise Banaye , WhatsApp Channel Kya Hai और WhatsApp चैनल से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिलने वाली है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पड़े।
Whatsapp Channel Kya Hai?
WhatsApp channel एक नया फीचर है। जो हाल ही में whatsapp के द्वारा लॉन्च किया गया है। WhatsApp channel से आप एक specific topic पर discussions और massages को अपनी ऑडियंस को share कर सकते हैं। जिस प्रकार से आप YouTube पर चैनल बनाते हैं उसी प्रकार अब आप Whatsapp पर भी एक नया चैनल create कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना whatsapp अपडेट करना होगा।
WhatsApp Channel Kaise Banaye?
दोस्तों मेरा व्हाट्सएप पर चैनल बनाना चाहते हैं तो काफी आसानी से आप एक नया चैनल क्रिएट कर सकते हैं व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
Step 01: सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपडेट करें।
Step 02: व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।
Step 03: अब आपको सबसे नीचे अपडेट्स का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है।
Step 04: अब आपको अब आपको राइट ऑफ कॉर्नर में दिए गए प्लस आइकॉन पे क्लिक करके क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
Step 05: क्रिएट ए चैनल ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन ऐड करें।
Step 06: उसके बाद उसके बाद डिसाइड सेटिंग सेलेक्ट करें और क्रिएट पर क्लिक करें
अब आपका WhatsApp channel ready है। अगर आपके app में create channel का option नहीं आ रहा है, तो आप अपने WhatsApp को अपडेट कर लीजिए उसके बाद यह option आ जायेगा।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।
यह भी पढ़ें: फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द करें आवेदन
यह भी पढ़ें: बेटियों के खाते में जल्द आयेंगे 51 हज़ार रुपये करना होगा यह काम
- Phone Hack Hone Se Kaise Bachaye | 10 बेस्ट तरीके 2024 - March 15, 2024
- Mahine Ke 50000 Rupaye Kaise Kamaye? 2024 | 30 स्मार्ट तरीके - March 3, 2024
- Jio Phone Me Instagram Kaise Download Kare | Step by Step-2024 - February 23, 2024