WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mission Raniganj Movie Review: बेहतरीन थ्रिलर के साथ तगड़ी एक्टिंग, जानें क्या इस ‘मिशन’ में सफल हुए अक्षय कुमार?

दोस्तों अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिशन रानीगंज रिलीज हो गई है, सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया है। साथ ही इस फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है।

mission-raniganj-movie-review
                                                                                   mission-raniganj-movie-review

मुख्य कलाकार

अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य, वरुण बडोला और जमील खान।

निर्देशक: टीनू सुरेश देसाई

फिल्म के बारे में

अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘ओएमजी 2′ थी जो की सुपरहिट हुई उसके रिलीज हुए 2 महीने भी नहीं हुए अक्षय एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर है, एक और नई फिल्म लेकर दोस्तों ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रिलीज हो गई है। अक्षय के साथ इसमें परिणिति चोपड़ा भी है जिन्होंने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है सच्ची घटना से प्रेरित कहानी पर आधारित है।

अक्षय ने कॉल इंडिया की अतिरिक्त मुख्य खनन इंजीनियर जसवंत सिंह की भूमिका की है जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ में फंसे 70 मजदूरों की जान बचाने में पूरी ताकत लगा दी थी। जब सारे तरीके फेल हो गए थे तो जसवंत जुगाड़ का तरीका निकलता है जिसके साथ-साथ मजदूरों को बाहर निकलना भी आसान हो सके रात की कहानी है जब जसवंत अधिकारियों के साथ बचाव अभियान पर था।

इसे भी पढ़ें: मात्र 649 रुपये देकर खरीदें Jio Phone 3 साथ में मिलेगा 1 साल तक डाटा और कालिंग सब कुछ फ्री

इसे भी पढ़ें: UP सरकार का बड़ा फैसला: इन महिलाओं को मिलेंगे 25 हज़ार रुपये, अकाउंट में आयेंगे पैसे

एक रात की कहानी फिल्म

जसवंत सिंह की भूमिका को अक्षय कुमार ने बखूबी निभाया है डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई ने स्क्रीन प्ले को इस तरह से लिखा है कि यह आपको कई मौकों पर बांधे रखती है। हालांकि वह लड़खड़ाति भी है जब कहानी से ज्यादा जोर हीरो पर दिया जाता है, अक्षय कुमार जब स्क्रीन पर रहते हैं तो उनके संघर्षों और कार्यों पर ही ज्यादा जोर होता है वहां पर से मजदूरों की मुश्किलों को पीछे छोड़ दिया जाता है। उस वक्त लगता है की कहानी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इसे और बेहतर किया जा सकता था।

फिल्म का दूसरा हाफ ज्यादा इंटरेस्टिंग है

दोस्तों फिल्म के पहले हाफ से फिल्म का दूसरा हाफ सेट होने में टाइम लगता है कई बार टेक्निकल चीजों और मशीनों को एक बार में समझाना काफी मुश्किल हो जाता है इंटरवल से पहले फिल्म रफ्तार पकड़ती है। पहले हाफ से दूसरे हाफ में आपको काफी सारी इंप्रूवमेंट देखने के लिए मिलेगी। फिल्म देखते वक्त आप टेंशन में पड़ जाएंगे जो खदान में फंसे मजदूरों की परेशानियों को देखकर।

सभी कलाकारों ने की दमदार एक्टिंग

दोस्तों अक्षय कुमार फुल टेंशन के वक्त भी अपने हल्के फ़ुल्के जोक से हंसाते रहते हैं एक बचाव अभियान के अधिकारी के रूप में वह बॉडी लैंग्वेज को शांत रखते हैं। और फैसले लेते हैं अक्षरों में पूरी तरह ढल गए हैं परिणिति ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया है, वह जसवंत के साथ हर मौके पर धैर्य और ताकत के साथ कड़ी रहती है साहस और हिम्मत की इस कहानी में भ्रष्टाचार पर भी रोशनी डाली गई है।

दिव्येंदु भट्टाचार्य भ्रष्टाचारियों के रोल में देखे हैं कुमुद मिश्रा ने बाहर महावीर कोलियरी प्रमुख राज की भूमिका निभाई है उनके अलावा पवन मल्होत्रा रवि किशन वरुण बडोला और जमील खान ने अपने हिस्से का रोल बेहद सादगी से निभाया है फिल्म कुल मिलाकर जीत की भावना और जसवंत जैसे हीरोज पर गर्व करने का मौका देती है।

 

Monu Sharma

Hello Friends, मेरा नाम है Monu Sharma में इस blog का Admin हूँ। पिछले 3 सालों से लगातार content writing का काम कर रहा हूँ। मेरा मुख्य उद्देश्य है, लोगों तक हिंदी भाषा में सही जानकारी पहुचाना।

Leave a Comment

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन की नहीं होगी कमी Best Business Ideas: जिससे हर महीने कमायें 30 से 40 हज़ार रुपये