WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Basic Computer Course me kya kya hota hai: पूरी जानकारी

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि Basic Computer Course me kya kya hota hai। Basic Computer Course के अन्दर आपको computer के मुख्य पार्ट्स के बारे में जानकारी दी जाती है। जैसे- कंप्यूटर को चालू और बंद करना, इनपुट, आउटपुट, इंटरनेट के बारे में जानकारी, फ़ाइल, फ़ोल्डर, ई-मेल बनाना और भेजना, MS-Word, MS-EXCEL, Powerpoint आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

Basic Computer Course me kya kya hota hai

Basic Computer Course क्या है?

Basic Computer Course के अन्दर आपको बताया जाता है, कि आप computer को कैसे चला सकते हैं। इसके अलावा आपको कई प्रकार कि जानकारियां दी जाती हैं जिससे आप computer को manage कर सकते हैं। Computer से ईमेल भेजना, फाइल्स और फोल्डर को बनाना, इन्टरनेट की जानकारी, document टाइप करना आदि।

Basic Computer Course me kya kya hota hai?

Basic Computer Course के अन्दर आपको ऐसी जानकारियां प्रदान की जाती हैं जिससे आप computer का सही तरह से इस्तेमाल कर सकें, और अपनी जरुरत के हिसाब से सारे काम कर सकें। Basic Computer Course me kya kya hota hai आइये विस्तार से जानते हैं-

Operating System

Basic Computer में आपको सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसमें आपको computer चालू करने से लेकर उसे नियंत्रित करने तक का पूरा प्रोसेस सिखाया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम से ही आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर फाइल्स फोल्डर, कंप्यूटर सेटिंग, कंप्यूटर स्टोरेज, कण्ट्रोल पैनल सेटिंग जैसी चीजों को आप मैनेज कर पाएंगे। कंप्यूटर लैपटॉप में जितने भी सॉफ्टवेयर चलते है, वह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ही चलते है इसलिए Basic Computer में ऑपरेटिंग सिस्टम सीखना बेहद जरूरी होता है।

Internet and Web Browsing

Basic Computer Course के अंदर आपको इन्टरनेट चलाना भी सिखाया जाता है। जिससे आप अपने सभी जरूरी काम आसानी से कर सकें। जैसे ईमेल भेजना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, समाचार देखना, कोई भी ऐप या फाइल डाउनलोड करना आदि। यह सभी कार्य आप तभी कर सकते हैं जब आपको इंटरनेट चलाना अच्छे से आता हो।

Typing

Basic Computer Course में यह अगला step है इसमें आपको टाइपिंग सिखाई जाती है। टाइपिंग भी आपको आनी जरूरी है तभी आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर कोई भी लेटर टाइप कर सकेंगे।

MS Office

Basic Computer Course में अगला step है MS Office। जिसमें आपको MS Word, MS Ecxel, PowerPoint, आदि की जानकारी दी जाती है। जिससे आप लेटर, एप्लीकेशन, डिजाइन, ड्रॉइंग, फॉर्म, प्रेजेंटेशन, तथा शिक्षा और प्यापार से जुड़े सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं।

Email

इसमें आपको सिखाया जाता है, कि आप किसी को भी ईमेल कैसे भेज सकते हैं। यह काफी आसान प्रोसेस होता है पहले आपको मैसेज टाइप करना है उसके बाद उस मैसेज को आप ईमेल एड्रेस के थ्रू किसी को भी भेज सकते हैं।

Files and Folders

इसमें आपको सिखाया जाता है कि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में फोल्डर कैसे बना सकते हैं और उन फोल्डर्स के अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स या फाइल को कैसे save कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर आप उन सभी फाइल्स या फोल्डर्स को यूज कर सकते हैं।

Print

Basic Computer Course में आपको यह भी सिखाया जाता कि आप किसी भी डॉक्यूमेंट या फॉर्म को किस तरह से प्रिंट आउट कर सकते हैं। जिसे करने के लिए आपको एक प्रिंटर की आवश्यकता होती है। यह सभी स्टूडेंट और व्यापारियों के लिए काफी आवश्यक होता है।

Multimedia Tools

इसमें आपको सिखाया जाता है कि आप किस तरह से किसी भी ऑडियो या वीडियो फाइल को मैनेज कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी ऑडियो या वीडियो फाइल को apps की सहायता से देख सकते हैं।

उम्मीद है आपको जानकारी मिल गई होगी कि Basic Computer Course me kya kya hota hai

Basic Computer Course कैसे सीखें?

Basic Computer Course को आप कई तरीकों से सीख सकते हैं आइए जानते हैं-

Online Courses

Basic Computer Course को आप ऑनलाइन भी सीख सकते हैं। काफी सारी websites हैं, जो आपको online courses provide कराती हैं। जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं, और अपने घर रहकर यह कोर्स कर सकते हैं।

Computer Centre or Colleges

आप इस कोर्स को सीखने के लिए किसी नजदीकी संस्थान या कॉलेज में जाकर आसानी से सीख सकते हैं।

Conclusion:

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि Basic Computer Course me kya kya hota hai। उम्मीद करते हैं आपको इस कोर्स से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे? अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQS:

कंप्यूटर का बेसिक कोर्स कितने महीने का होता है?

बेसिक कंप्यूटर कोर्स 3 से 6 महीनों का होता है। लेकिन यह कोर्स के हिसाब से काम या ज्यादा हो सकता है।

बेसिक कंप्यूटर की फीस कितनी है?

इस कोर्स को करने के लिए 5000 से 15000 रुपए खर्च हो सकते हैं।

12वीं के बाद कोन सा कंप्यूटर फील्ड बेस्ट है?

12वीं की बाद आप कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर सकते हैं यह काफी लोकप्रिय कोर्स है।

3 महीने का कंप्यूटर कोर्स कौन सा होता है?

वेब डिजाइनिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स होता है, जिसे आप 3 महीने के अंदर कंप्लीट कर सकते हैं।

जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

इसके लिए आप BBA, MBA, CA आदि का कोर्स कर सकते जिसमें आप लाखों रुपए की जॉब पा सकते हैं।

Leave a Comment