WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero A2B Electric Cycle जो 3 रूपए में चलेगी 75 किमी, जानें लॉन्च की तारीख और इसकी कीमत

दोस्तों हीरो की तरफ से एक इलेक्ट्रिक साइकिल को जल्दी ही मार्केट में लाया जाएगा। इस साइकिल का नाम Hero A2B Electric Cycle रखा गया है। यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक साइकिल है जो ₹3 में पूरे 75 किलोमीटर चलने वाला है।

Hero A2B Electric Cycle 2024
Hero A2B Electric Cycle 2024

Hero A2B Electric Cycle 2024

हीरो कंपनी निर्माता इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज की दृष्टिकोण से काफी अच्छा काम कर रही है। हीरो कंपनी द्वारा इंडियन मार्केट में अपने कई सारे इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच किया गया है। इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स में काफी अच्छी बिक्री हो रही है। उसी को देखते हुए हीरो ने एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल A2B को लॉन्च करने वाली है। जो काफी अच्छा परफॉर्मेंस करती है।

Hero A2B Electric Cycle Performance

Hero A2B Electric Cycle में कई सारी सुविधाएं दी गई है, यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहेगी। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह साइकिल आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली है। हालांकि इसे कंपनी द्वारा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के तर्ज पर लॉन्च किया जाएगा। लेकिन देखने में इसका लुक एक साइकिल की तरह लगेगा।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Spender Plus अब और भी ज्यादा स्मार्ट, Xtech मोडल हुआ लांच, मिलेगा 60kmpl का माइलेज

Hero A2B Electric Cycle Price

कंपनी द्वारा Hero A2B Electric Cycle को वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाना है। इसकी कीमत लगभग 35000 रुपए रखी गई है। हीरो ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वितरित करने की योजना बनाई है। Hero A2B Electric Cycle का मुकाबला मार्केट में Avon Lite, Avon E Scoot और Avon E Plus से होने वाला है, जिसकी मांग काफी अधिक है। उनके सामने Hero A2B Electric Cycle का मुकाबला आसान नहीं होने वाला, लेकिन फिर भी लोग एक बार हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल को जरूर चलाना पसंद करेंगे।

बिना पेट्रोल के चलेगा Hero A2B Electric Cycle

दोस्तों बार-बार पेट्रोल भरवाने से छुटकारा पाने के लिए hero a2b Electric cycle की तरफ आप जा सकते हैं। इस सेगमेंट में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसकी लांचिंग का निर्णय लिया है। हालांकि कस्टमर रिव्यु के आधार पर कुछ समय बाद इसके अंदर कुछ निश्चित बदलाव किए जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल कम्पनी ने फिलहाल इसी लुक और डिजाइन में लांच करने का फैसला लिया है।

इसी तरह की अन्य खबरों को पढ़ने और उनका लाभ उठाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें

 

Monu Sharma

Hello Friends, मेरा नाम है Monu Sharma में इस blog का Admin हूँ। पिछले 3 सालों से लगातार content writing का काम कर रहा हूँ। मेरा मुख्य उद्देश्य है, लोगों तक हिंदी भाषा में सही जानकारी पहुचाना।

Leave a Comment

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन की नहीं होगी कमी Best Business Ideas: जिससे हर महीने कमायें 30 से 40 हज़ार रुपये