आज इस पोस्ट में आप जानेंगे Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Hataye 2024 के बारे में। अगर आप अपने जियो फोन से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं? तो किस तरह से आपको बैकग्राउंड को रिमूव करना है इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
दोस्तों काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि हम अपने फोटो का बैकग्राउंड किस तरह से रिमूव करें। ताकि हम अपनी इच्छा के अनुसार उस फोटो के अंदर बैकग्राउंड को लगा सकें। जिससे हमारा फोटो हमारी इच्छा अनुसार बदल सके।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को बड़ी ही आसानी के साथ हटा पाएंगे। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे ताकि आपको यहां पर पूरी जानकारी मिल सके। तो आइये विस्तार से जानते हैं Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Hataye 2024 के बारे में:-
Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Hataye 2024 – जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करे?
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना किसी ऐप के किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं। तो किस तरह से आपको फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना है आइऐ स्टेप बाय स्टेप जानते हैं –
- अगर आपकी जिओ फोन में लॉक लगा हुआ है तो सबसे पहले आप अपने फोन को अनलॉक करें।
- उसके बाद अपने जियो फोन के अंदर ब्राउज़र को ओपन करें।
- ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको वहां पर सर्च करना है remove.bg और उसके बाद सर्च पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर एक वेबसाइट देखेगी www.remove.bg इस वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा अपलोड इमेज।
- अपलोड इमेज पर क्लिक करें
- अपलोड इमेज पर क्लिक करने के बाद आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद ओपन पर क्लिक करें।
- ओपन पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर wait करें।
- कुछ सेकेंड के बाद आपकी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
- उसके बाद आपको वहां पर डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा डाउनलोड पर क्लिक करके आप अपने फोटो को सेव कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से रिमूव कर सकते हैं। और इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ती। Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Hataye 2024 से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है इसलिए पोस्ट को नीचे तक अवश्य पढ़ें।
फोटो में बैकग्राउंड क्या होता है?
दोस्तों किसी भी फोटो के अंदर बैकग्राउंड का अर्थ होता है फोटो के पीछे का भाग। जब भी हम कोई फोटो क्लिक करते हैं तो हमारे पीछे पार्क पेड़ पौधे या फिर इसके अलावा किसी अन्य प्रकार का ऑब्जेक्ट होता है उसे बैकग्राउंड कहते हैं।
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए?
फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए वह फोटो आपकी फोन में होना जरूरी है। अगर आप नीचे दिए गए ऑप्शंस को फॉलो करते हैं तो आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करें।
- ब्राउज़र ओपन करने के बाद वहां पर आपको सर्च करना है remove.bg।
- इसके बाद सबसे ऊपर आपको remove.bg वेबसाइट दिखाई देगी। इस को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको वहां पर इमेज अपलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा अपलोड इमेज इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपलोड इमेज पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर इंतजार करें।
- उसके कुछ सेकेंड बाद वेबसाइट फिर से लोड होगी। वेबसाइट लोड होने के बाद आपके फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हट जाएगा।
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आप आसानी से बदल सकते हैं इसके लिए आप Canva app का यूज कर सकते हैं। Canva के माध्यम से आप अपनी फोटो को काफी अच्छे से में बना सकते हैं। इस app में आपको एलिमेंट्स, ग्राफिक्स और Gif काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप एक High Quality इमेज edit कर सकते हैं।
- Canva को यूज करने के लिए सबसे पहले इसके अंदर आपको अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के बाद होम पेज पर जाएं।
- यहां पर आपको Instagraam, Facebook आदि के लिए काफी सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं।
- उसके बाद आपको टेम्पलेट choose करना है।
- उसके बाद आपके सामने Canva का Workspace दिखाई देगा।
- उसके लेफ्ट साइड में अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके ऊपर क्लिक करें और उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड बदलना है।
- अब यहा पर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड और फोटो को एडजस्ट करें।
- उसके बाद इस फोटो को आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Android Mobile Se Virus Kaise Hataye | 10 आसान तरीके 2024
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया के Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Hataye 2024 बारे में। उम्मीद है आपको जिओ फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी? अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQs
जिओ फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?
अगर आप एक शानदार बैकग्राउंड के साथ फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आप Canva का use करके एक बेहतरीन बैकग्राउंड एडिट कर सकते हैं।
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आप Canva एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप अपनी मर्जी के हिसाब से फोटो को एडिट कर सकते हैं।
क्या फोटो साफ करने के लिए कोई ऐप है?
YouCam Perfect आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है इस एप्लीकेशन से आप एक हाई क्वालिटी फोटो एडिट कर सकते हैं।