Pinterest पर जब भी आप कोई अच्छा फोटो देखते हैं, तो आप भी चाहते हैं कि वह फोटो आपकी गैलेरी में सेव हो जाये। तो इस लेख पढने के बाद आप Pinterest से कोई भी फोटो आसानी से अपनी गैलरी में सेव कर पाएंगे।
Pinterest Se Photo Kaise Download Kare: Pinterest एक बेहतरीन लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का कोई भी फोटो या वीडियो HD क्वॉलिटी के साथ आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप Pinterest से कोई भी मन पसंद फोटो डाउनलोड कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं:
Pinterest क्या है?
Pinterest एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपनी कोई पसंदीदा फोटो डाउनलोड कर सकते हैं। उस फोटो को डाउनलोड करने के बाद आप उसे सोशल मीडिया या वीडियो बनाने या किसी अन्य काम के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म से फोटो डाउनलोड करना बेहद आसान है, इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाले है, जिनकी मदद से आप कोई भी फोटो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Pinterest App से फोटो डाउनलोड करें
- सबसे पहले Pinterest एप्लीकेशन को ओपन करें।
- उसके बाद अपनी पसंद का कोई भी फोटो सलेक्ट करें।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे 3 डॉट का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद Download Image पर क्लिक करें।
2. Pinterest की वेबसाइट से फोटो डाउनलोड करें
- सबसे पहले ब्राउजर की मदद से Pinterest की ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाएं।
- उसके बाद इमेज पर क्लिक करें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
- उसके बाद इमेज पर राइट क्लिक करें, या अगर फोन में कर रहे हैं तो लॉन्ग प्रेस करें और Save Image As पर क्लिक करें।
- उसके बाद इमेज को किसी भी फोल्डर में सेव करें।
3. Pinterest के URL से फोटो डाउनलोड करें
- सबसे पहले Pinterest से जो फोटो डाउनलोड करना है उसका लिंक कॉपी करे।
- कोई भी Browser ओपन करें।
- वहां पर boat downloader लिखकर सर्च करें, और सबसे उपर वाली वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद जो लिंक कॉपी किया था उसे पेस्ट करें।
- उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करके फोटो डाउनलोड करें।
4. Third-Party वेबसाइट के माध्यम से
Step 1: सबसे पहले Pinterest वेबसाइट ओपन करें।
Step 2: जिस फोटो को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके उसका लिंक कॉपी करें।
Step 3: उसके बाद Downloadit या Expertsphp जैसी वेबसाइट पर जाएं।
Step 4: उसके बाद link paste करें और इमेज डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें: Instagram पर जल्दी Views पाने के 7 फ्री तरीके (2025)
यह भी पढ़ें: जानिए Jio Se Airtel Me Port Kaise Kare (2025)
5. ScreenShot के माध्यम से
- सबसे पहले Pinterest की वेबसाइट पर जाएं।
- जिस फोटो को डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट करें।
- उसके बाद उस फोटो का स्क्रीनशॉट लें, और अपने फोन में सेव करें।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया Pinterest Se Photo Kaise Download Kare। इस लेख में बताए गए विकल्पों को फॉलो करके आप अपनी पसंद का कोई भी फोटो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Hello Friends, मेरा नाम है Monu Sharma में इस blog का Admin हूँ। पिछले 3 सालों से लगातार content writing का काम कर रहा हूँ। मेरा मुख्य उद्देश्य है, लोगों तक हिंदी भाषा में सही जानकारी पहुचाना।